संस्कृति IAS Coaching के अखिल सर का यह 10 सूत्रीय मन्त्र बना देगा आपको IAS

IAS Coaching

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अधिकांश युवा देश के सर्वोच्च अधिकारी बनना चाहते हैं लेकिन यह चाहत तब पूरी हो सकती है, जब अभ्यर्थी UPSC सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण करते हैं। पदों को पाने की अधिक प्रतिस्पर्धा परीक्षा को कठिन बना देती हैं। परीक्षा कैसे पास हो इसकी बारीकियों को समझने के लिए बात की है देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री अखिल मूर्ति सर से।

IAS Coaching

चर्चा के मुख्य बिन्दुओं पर आने से पहले आपको बता दूँ कि UPSC के अध्यापन क्षेत्र में अखिल सर दो दशक से ज्यादा का अनुभव रखते हैं। सर ने लम्बे समय तक दृष्टि IAS में अध्यापन किया है, जिसे छोड़कर वर्तमान में संस्कृति IAS कोचिंग में पढ़ा रहे हैं। यह संस्था दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में है।

सर से पूछा कि आप अभ्यर्थियों को ऐसा कौन सा मन्त्र देते हैं कि आपकी संस्था से हर वर्ष अनेक अभ्यर्थी चयनित जो जाते हैं?

सर बताते हैं कि यह हमारी संस्था में पढ़ा रही अध्यापकों की टीम का समूहिक प्रयास है। देश के सर्वश्रेष्ठ विषय विशेषज्ञों को संस्कृति IAS कोचिंग के मंच पर लाने का उद्देश्य ही यही था कि हिन्दी माध्यम में चयन के दर को बढ़ाया जाए। अध्यापन में हमारी संस्था ने इस बात का बखूबी ध्यान रखा है कि ग्रामीण पृष्ठभूमि के अभ्यर्थियों को कैसे UPSC की प्रतिस्पर्धा में सही मायने में शामिल होने योग्य बनाया जाए। इसके लिए हमारी टीम का एक विशिष्ठ फार्मूला है, जिसे संस्था में तैयारी कर रहे प्रत्येक अभ्यर्थी को अमल में लाना होता है। यह दस सूत्रीय मन्त्र निम्नलिखित है-

  1. परीक्षा पास करने का विश्वास पैदा करें
  2. पाठ्यक्रम से सम्पूर्ण तैयारी को गाइड करें
  3. NCERT की पुस्तकें अवश्य पढ़ें
  4. प्रामाणिक पुस्तकों का ही चयन करें
  5. समसामयिक घटनाओं से अपडेट रहें
  6. दोहराएं जरूर
  7. परीक्षा में पूछे गए विगत 10 वर्षों के प्रश्नों को हल करें
  8. उत्तर लेखन को रोचक बनाएं
  9. अभिव्यक्ति कौशल मजबूत करें
  10. क्लास टेस्ट, टेस्ट सीरीज, अभ्यास प्रश्नों से मूल्यांकन करते रहें

सर द्वारा दिया गया फार्मूला प्रामाणिक है, जिस पर अमल करके हजारों अभ्यर्थियों ने सफलता सुनिश्चित की है। यदि आप अधिकारी बनने की चाह रखते हैं और एक विश्वसनीय कोचिंग की तलाश है तो संस्कृति IAS कोचिंग का चयन सटीक विकल्प होगा चूँकि यहाँ के कक्षा कार्यक्रम में उक्त सूत्रों को समाहित किया गया है।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें