FIR दर्ज करानी है तो साहब के मन से लाना होगा एप्लिकेशन-नही तो साहब नही लिखेंगे FIR

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 इंदिरा नगर निवासी प्रमोद बीते एक सप्ताह से सदर कोतवाली का चक्कर काट रहा है क्योंकि साहब उसका FIR ही नहीं दर्ज कर रहे हैं हम आपको बता दो की पीड़ित प्रमोद के अनुसार प्रमोद का एक घर जो खाली पड़ा है वहां पर कुछ युवक रोजाना जुआ खेलते हैं और 31 जनवरी को भी प्रमोद के घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे थे जब प्रमोद वहां गया और जुआ खेल रहे युवकों को मना किया तो वहां एक युवक द्वारा उसे गाली गलौज दिया गया व मारपीट भी किया गया और प्रमोद के जेब में से रखे ₹8000 भी जुआ खेल रहे युवक द्वारा निकाल लिया जब इसकी सूचना प्रमोद के परिजन को हुई तो उन्होंने तत्काल 112 नंबर डायल कर सारी आपबीती सुनाई सूचना पर मौके पर 112 के पीआरबी के जवान गए और मौका मुुुआयना कर चले आए और सुबह थाने आने की बात कही जब सुबह पीड़ित थाने FIR दर्ज कराने गया तो साहब द्वारा  FIR नहीं दर्ज किया गया।।

पीड़ित द्वारा लगातार थाने का चक्कर लगाया गया लेकिन साहब ने FIR नहीं दर्ज की साहब द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर पीड़ित 4 फरवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय गया तो साहब वही गेट पर ही खड़े मिल गए और पीड़ित से बोले कि यहां एप्लीकेशन मत दो चलो हम तुम्हारी FIR दर्ज कर लेते हैं।।

लेकिन थाने आने के बाद साहब की कहानी फिर वही पुराानी हो गई और FIR दर्ज नहीं किया गया और पीड़ित से कहा गया कि यदि तुम्हें FIR दर्ज करानी हैं तो जो तुम 8000 रुपये छिनैती के पैसे तुमने एप्लीकेशन में लिखे हो उसे हटाकर आओ हम FIR दर्ज कर लेंगे नहीं तो तुम थाने के चक्कर काटते रह जाओगे और  तुम्हारा FIR दर्ज नहीं होगा वही सब के इस रवैया से पीड़ित काफी सदमे में है अब पीड़ित जाए तो कहां जाए यह बड़ा सवाल है।।

oplus_1024

वही इस विषय पर सदर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि हम पहले FIR मारपीट की लिखेंगे और फिर उसके बाद जांच कर लेंगे कि उसका पैसा छिनैती हुआ है कि नहीं अब देखने वाली बात यह होगी की इंस्पेक्टर साहब FIR कब दर्ज करते हैं और  जांच किस प्रकार से करते हैं

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें