सदर कोतवाली क्षेत्र में हौसला बुलंद चोरों ने दिन में ही दिया चोरी को अंजाम-एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

chandauli☺️☺️☺️

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा झांसी शहर जहां है आज दिन के उजाले में है चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया हम आपको बता दें झांसी नेशनल हाईवे के किनारे घर बनाकर सतेन्द्र विश्वकर्मा का परिवार रहता है और कल किसी शादी प्रोग्राम में भाग लेने सतेंद्र विश्वकर्मा का परिवार घर के आगे ताला लगाकर गया था। कि आज दोपहर में ही छत के रास्ते से 5 की संख्या में आये चोर उनके घर मे घुस गए और घर के अंदर लगे ताले को तोड़ 10 हजार नगदी समेत चांदी की थाली व चम्मच को ले उड़े।। चोर जब चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे तभी सतेंद्र विश्वकर्मा का परिवार शादी समारोह से वापस आ गया घर मे किसी की होने के आहट से परिवार शोर मचाना शुरू कर दिया तभी सभी चोर घर से भागने लगे वही एक चोर का पैर फिसल जाने से वह घर के पास नीचे गिर गया तभी परिवार ने पुलिस को सूचना दी मौके पर 112 की prv टीम गई और छत से गिरे घायल चोर को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा और अग्रिम कार्यवाही में जुटी रही।।

पुलिस से बैखोफ चोरों ने घर को दिन में ही बनाया निशाना थाने से मात्र 3 किलोमीटर की दूरी पर सतेंद्र का नेशनल हाईवे से सटा घर है वैसे में दिन में चोरी की घटना को अंजाम देना पुलिसिया ब्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ी करती है इतना ही नही सूचना पर सिर्फ 112 की ही टीम गई सदर कोतवाली की क्योइ टीम मौके पर नही पहुँची हालांकि चोर को देखने सदर कोतवाली की सेकेंड मोबाइल की टीम जिला अस्पताल पहुँच गई सदर कोतवाली में लगातार चोरी की घटना हो रही है जिससे आम जनमानस में भय का माहौल है धुरिकोट में हुई महीनों पहले की चोरी को सदर कोतवाली पुलिस अभी भी सुराग नही लगा पाई है।।

पकड़ा गया चोर अपने रिलेशन में बिसौरी ग्राम आया था हम आपको बता दे 5 की संख्या में आये चोर परिवार की शोर पर भागते वक्त एक चोर छत से नीचे गिर गया जो घायल भी हो गया जिसे पुलिस टीम ने जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा वह अपने ससुराल बिसौरी आया था और दिन में यही चोरी को घटना को अंजाम देने आ गया पकड़े गए चोर मिर्जापुर का बताया जा रहा है।।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें