घर के अंदर पंखे से लटकता मिला विवाहिता का शव-पुलिस जांच पड़ताल में जुटी….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

chandauli……

मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलीलपुर पुलिस चौकी स्थित मढिया गांव में एक विवाहिता ने शुक्रवार अपराह्न दुपट्टे के सहारे पंखे से लटक अपनी इहलीला समाप्त कर ली। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे पति ने किसी प्रकार शव को नीचे उतारा।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस घटना के पीछे पारिवारिक कलह वजह मानी जा रही है मृतका के दो बच्चे हैं।

जानकारी के अनुसार मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के मढ़िया गांव निवासी होरीलाल यादव की शादी सन् 2017 में मऊ जिले के अलीपुर निवासिनी प्रेमलता यादव से हुई थी। होरीलाल कबीरचौरा स्थित अमूल कंपनी की दुकान पर काम करता है। शुक्रवार अपराह्न होरीलाल की मां शीला यादव शुक्रवार को घर में नीचे के कमरे में कुछ काम कर रही थीं। उनके पति हार्ट के मरीज हैं वह खाना निकालने के लिये अपनी बहू प्रेमलता से कहने के लिये ऊपर के कमरे में गई तो देखा कि प्रेमलता पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकी हुई है।­

यह देखते ही उसके होश उड़ गये। उन्होंने इसकी सूचना अपने पुत्र को दी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पति ने आनन फानन में किसी प्रकार शव को नीचे उतारा। तत्पश्चात लोगों ने मृतका के मायके वालों को घटना के बारे बताया। कुछ देर में मायके वाले भी मौके पर पहुंच गये। मायके पक्ष लोगों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।

इसकी सूचना मिलते ही मुगलसराय कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर कोतवाली ले आई और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।खबर लिखने तक इस बाबत प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। किसी तरह की तहरीर अभी तक नहीं मिली।।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें