@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
Chandauli……
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशसराय ग्राम सभा से है जहाँ पड़ाव स्तिथ माँ काली मंदिर पर चलने वाले महा यज्ञ की आज 108 कलश यात्रा के साथ सुरूआत हुई।।
हम आपको बता दे कि कलश यात्रा में हजारों लोगों ने अपनी हाजिरी लगाई 108 कलश यात्रा माँ काली मंदिर से निकल कर पूरी ग्राम सभा मे परिक्रमा की उसके बाद पुनः यज्ञ के स्थान पर चली गई।।
महर्ष गोरया बाबा के परमशिष्य बाबा संतोषा चार्य आजमगढ़ निवासी के नेतृत्व में चलने वाली 9 दिवसीय यज्ञ का आज कलस यात्रा के साथ सुरूआत हुई और इस महा यज्ञ की पुरावती 8 मार्च को होगी हम आपको बता दे कि 8 मार्च को पुरावती के दिन एक विशाल भंडारा का भी आयोजन होगा जिसमें हजारों भक्त प्रासाद ग्रहण करेंगे और यज्ञ के साक्षी बनेंगे।।।
महायज्ञ के पहले दिन ही एक चमत्कार सा हुया महीनों से कुर्शी पर बैठे पैरालिसिस के मरीज भरत गिरी अचानक कुर्शी से उठ यज्ञ शिला की परिक्रमा लगाने लगे जिसे देख लोगो ने जयकारे लगाने शुरू कर दिए।।
वही यज्ञ के नेतृत्व करने वाले बाबा संतोषा चार्य ने कहा कि ऐसे चमत्कार ही यज्ञ की पहचान है इसी लिए आदि काल से ऋषि मुनियों ने यज्ञ करते आ रहे है और यज्ञ की परिक्रमा हजारों सालों से चलती आ रही है।।
वही कलश यात्रा के दौरान हजारों भक्तों की हुजूम दिखी सभी हाथों में झंडा लिए कलश यात्रा में शामिल हुए इस दौरान ग्राम प्रधान प्रमोद पासवान, पुजारी प्यारे सिंह,पुजारी झुरखुन सिंह,पुजारी पहाड़ सिंह,आशोक गिरी,रिंकू गिरी,माघव गिरी, जिलेदार सिंह व हजारों भक्त गण मौजूद रहे।।।
