@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
chandauli….
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली से है जहाँ कोतवाली से मात्र कुछ मीटर की दूरी पर मॉडल शॉप की दुकान है जहाँ मदिरा प्रेमी कॉफी लंबे-लंबे जाम लगाकर वाइन की खरीदारी करते है ऐसे में शाम होते ही सर्विस लेन की आधी सड़क वाइन प्रेमी की गाड़ियों से पट जाती है।।
चंद कदम की दूरी पर सदर कोतवाली है और चंद कदम की दूरी पर कस्बा चौकी भी है पर किसी भी पुलिसकर्मियों को यह जाम नही दिखता जबकि आये दिन इस तरह की जाम लगी रहती है बकायदा आधी सड़क गाड़िया से पटी रहती है ।।
वही इस विषय पर जब हमने मॉडल शॉप मालिक से बात की तो उनका कहना है कि हम सरकार को राजस्व देते है हमने दुकान के एक रूम में वाइन पिलाने की भी जगह दी है और जाम हटाने के लिए प्रशासन के लोग है उनको इस बात की ध्यान देना चाहिए।।।
