@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
Chandauli—- खबर जनपद चंदौली के विकासखंड चकिया के कंपोजिट विद्यालय बरौझी से है जहां एक दिन पूर्व कंपोजिट विद्यालय बरौझी के प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल कुर्सी पर बैठ बैंच के ऊपर पैर रखकर आराम फरमा रहे थे।।
आराम फरमाने का फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया वायरल फुटेज के बाद प्रभारी BSA ने चकिया ABSA से जांच कराई चकिया ABSA के जांच में प्रधानाध्यापक जयप्रकाश सिंह पटेल दोषी पाए गए ।।दोषी पाए जाने के बाद प्रभारी BSA ने प्रधानाध्यापक के ऊपर कार्रवाई की और उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबन कर दिया वही प्रधानाध्यापक के निलंबन से शिक्षा महकमे में खलबली मच गई ।।
वहीं प्रभारी BSA के कार्रवाई पर क्षेत्रीय लोगों ने आभार जताया उन्होंने कहा कि चकिया और नौगढ़ विकासखंड में लगातार शिक्षक की ऐसी दैनि स्थिति देखने को मिलती है लेकिन उन पर सिर्फ जांच के नाम पर कार्रवाई की बात होती थी लेकिन कार्रवाई बहुत कम होता था लेकिन प्रभारी BSA के कार्रवाई से हम लोग काफी प्रसन्न है ताकि हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल रहेगा।।
