मनचाहा FIR लिखने वाले साहब को इस बार FIR नही लिखना पड़ा भारी प्रधान संघ बैठे धरना पर,अब होगी एक सप्ताह में जाँच कर कार्यवाही….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।

चन्दौली…… सदर कोतवाली में तैनात साहब अपने मनचाहा रवैये से FIR दर्ज करते हैं जिस पीड़ित पर साहब का मन हो गया उसकी एफआईआर दर्ज नहीं तो पीड़ित को थाने का चक्कर लगवाते हैं लेकिन इस बार साहब को पीड़ित का एफआईआर नहीं लिखना भारी पड़ गया।।

हम आपको बता दें सदर कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम में नाबालिक लड़की से एक मनचला ने अभद्र व्यवहार किया उसके साथ दुष्कर्म का भी प्रयास किया इतना ही नही नाबालिक लड़की के कपड़े भी फाड़ दिए थे जब इस घटना का एप्लीकेशन लेकर पीड़ित परिवार मनचला के खिलाफ एफआईआर लिखाने के लिए कोतवाली पहुंचा तो साहब इस बार भी एफआईआर नहीं लिखे और पीड़ित को ही जेल भेजने की धमकी देने लगे।।

जब इस घटना की जानकारी प्रधान संघ को हुई तो प्रधान संघ ने धरना पर बैठने का फैसला लिया और सदर कोतवाली के अंदर ही धरना पर बैठकर पुलिस कार्यप्रणाली से नाराज प्रधानों ने करीब घण्टों धरने पर बैठे और साहब को बर्खास्त करने की नारेबाजी करने लगे और पुलिस कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते लगे, इस दौरान सदलपुरा प्रधान विवेक सिंह, बर्थरा प्रधान दिलीप सिंह टुनटुन, धरहरा प्रधान अमित सिंह, अनिता, रामआशीष , सन्तोष, रामसूरत राजभर, अर्जुन, जेपी, गुलाब मौर्या, मनीष, बिमलेश यादव आदि उपस्थित रहे।।

जिसकी सूचना पर सदर कोतवाली में एडिशनल एसपी ऑपरेशन मौके पर पहुंचे और प्रधानों को मनाने का कार्य किया जिस पर प्रधान संघ ने एसपी को ज्ञापन सौपते हुए धरने को समाप्त किया और ज्ञापन में इंस्पेक्टर पर कार्रवाई की बात कही जिस पर एडिशनल एसपी ने एक सप्ताह के अंदर जांच कर कार्रवाई की बात कहि।।

तब प्रधान संघ में धरना को खत्म किया अब देखने वाली बात है की क्या एक सप्ताह में एफआईआर न लिखने पर चर्चित साहब पर कार्रवाई होती है या फिर विभागीय लीपा पोती हो जाती है…

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें