लकड़ी काटने गए युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला युवक ट्रामा सेंटर रेफर…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।खबर जनपद चन्दौली के नौगढ़ से है जहाँ आज नौगढ़ कक्षेत्र के लौवारी निवासी संजय कुमार कोल आज शुक्रवार जंगल में रोजमर्रा के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गया था इस दौरान पहले से घात लगाए भालू द्वारा उक्त युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

Oplus_131072

बताया जाता है की भालू द्वारा इतनी तेजी के साथ युवक पर हमला किया गया की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीखने की आवाज सुन कर कुछ लोग मौके पर पहुंच कर शोर शराबा मचाने लगे जिससे की भालू जंगल की तरफ भाग निकला। जिसके बाद युवक के परिजनों द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल लें जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज हेतु चिकित्साको द्वारा ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

Oplus_131072

 

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें