अवैध मादक तस्करों के लिए कॉल बनी चन्दौली पुलिस बीते 48 घण्टों में लाखो के मादक पदार्थों को किया गया जब्त….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।खबर जनपद चंदौली से है जहां जनपद की उत्तर प्रदेश पुलिस मादक तस्करी करने वालों के लिए कॉल बन गई है। मादक तस्करों को चंदौली पुलिस से बचाना अब नामुमकिन है।।चन्दौली पुलिस ने बीते 48 घंटे के अंदर लाखो रुपए के मादक पदार्थ को जप्त किया है हम आपको बता दें की चकिया पुलिस ने मुखबीर के सूचना पर करीब 40 किलो गांजा , तीन तस्कर के साथ गिरफ्तार किया अनुमानित कीमत 10 लाख आकि गई।। तो वही बबुरी पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर 302 पेटी 2 तस्कर के साथ अंग्रेजी अवैध शराब करीब 16 रुपये की बरामद किया। तो वही कन्दवा पुलिस ने करीब 1.95 ग्राम हेरोइन को एक तस्कर के साथ बरामद किया कीमत करीब 18 लाख आकि गई।।

इस तरह जनपद में बीते 48 घण्टों में लाखों रुपये के मादक पदार्थ को जब्त किया गया है जिससे मादक पदार्थों के तस्करी करने वालो की अब खैर नही है और तस्कर के जुबान पर चन्दौली पुलिस के लिए एक बात ही होगी कि चंदौली पुलिस से बचाना मुमकिन है, ही नहीं नामुमकिन है…

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें