@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
👉खबर जनपद चंदौली से है जहां अक्सर विवाद में घिरने वाली चंदौली पुलिस एक बार फिर विवाद में घिर गई है हम आपको बता दे 26 जनवरी परेड से पहले चौकी कस्बा प्रभारी और लाइन में तैनात दीवान के बीच बंद चौकी में मारपीट की घटना हुई।।
👉हम आपको बता दें लाइन से दीवान अपने बाइक से सब्जी खरीदने के लिए गया था कि कस्बा प्रभारी गाड़ियों के चालान काट रहे थे उसी दौरान वह दीवान के भी बाइक की चालान काट दे जिससे दीवान आक्रोशित हो गया और चौकी प्रभारी से उलझ गया फिर क्या था चौकी प्रभारी और दीवान में चौकी के अंदर दे दना दन शुरू हो जाता है ।।
👉मारपीट से उग्र आकर दीवान चौकी के बाहर धरना पर बैठ गया और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया वायरल वीडियो के बाद उच्च अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दे दिए है हम आपको बता दे की अपने कार्यनामा से चर्चा में रहने वाले संतोष तिवारी एक बार पुनः चर्चा में आ गए हैं इससे पहले भी जब आईजी आए थे तो बिना होलिस्टर लगाए पिस्टल कमर में लगाकर घूम रहे कस्बा चौकी प्रभारी संतोष तिवारी चर्चा में थे।।
