चौहान एकता फाउंडेशन द्वारा बांटा गया बच्चों को निशुल्क बैग- बैग प्रकार बच्चों के चेहरे खिले

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

आज दिनांक 25, 01 ,2025 को,चौहान एकता फाऊंडेशन के द्वारा,प्राथमिक विद्यालय सैयदराजा नंबर 3, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कल्याणपुर सैयदराजा व आंगनबाड़ी केंद्र कल्याणपुर में निःशुल्क स्कूल बैग का वितरण किया गया , स्कूल बैग पाकर बच्चे बहुत खुश दिखे।

Oplus_131072

महेन्द्र चौहान जी ने बताया कि इस संस्था का मुख्य उद्देश्य ही समाज सेवा है।,उन्होंने बताया कि इससे पहले इस फाउंडेशन ने ग्राम सभा तेंदुहान दुधारी, डिलीया ,सुंण्डेहरा , काजीपुर, खरखोली, भतीजा प्राथमिक विद्यालय में निःशुल्क बैग का वितरण कर चुकी है।

इस अवसर पर चौहान एकता फाऊंडेशन समाज सेवी श्री महेंद्र चौहान जी सेक्टर नंबर 4 , दुधारी पूर्व प्रधान श्री ओम प्रकाश चौहान जी,हंस लाल चौहान जी,अवधेश चौहान जी, सागर चौहान जी, दिनेश पासवान, श्रवण यादव, गोपाल जी उपस्थित रहे

Oplus_131072
Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें