उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में “सर्व नहीं सम्मान है यूपी हमारी शान है!”का दिया गया नारा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चंदौली स्थित यथार्थ नर्सिंग कॉलेज एवं पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में “सर्व नहीं सम्मान है यूपी हमारी शान है!” का नारा देते हुए! कॉलेज प्रबंधन तथा कॉलेज में अध्ययनरत एनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग में अध्ययनरत सैकड़ों छात्र/छात्राओं के द्वारा डॉ आर डी मेमोरियल हॉस्पिटल चंदौली से सीडीओ एस एन श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. वाई के रॉय तथा कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह तथा हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ शुभम सिंह व मैनेजर ई. अमन सिंह कॉलेज प्रिंसिपल डॉ जेनेट जे के द्वारा हरि झंडी दिखाकर जन रैली निकाला गया!

इस मौके पर सीडीओ एस एन श्रीवास्तव ने कहा कि! 24 जनवरी सन् 1950 से उत्तर प्रदेश स्थापना के बाद से ही हमारा प्रदेश सदैव ऊंचाइयों की ओर अग्रसर रहा है!तथा इसकी अखंडता व विकास हम सभी के लिए सर्वोपरि है।तथा सीएमओ डॉ वाई के रॉय ने कहा कि!आज उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य संबंधी सभी उच्च इकाइयों तथा रिसर्च सेंटर को स्थापित कर है! जिससे उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत सभी छात्र/छात्राओं को अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने में सुगमता होगी। इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक डॉ धनंजय सिंह ने कहा कि! उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है! जहां सभी धर्मों के लोग एक साथ मिलकर शांति पूर्वक अपने सभी सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम मनाते हैं! यहां की संस्कृति में एकता देखने को मिलती है! जो कि उत्तर प्रदेश की अलौकिक विशेषता को प्रकट करता है।इस मौके पर कॉलेज मैनेजर प्रवीण मिश्रा, कॉलेज फैकल्टी सोनी चौहान,धर्मेंद्र सिंह, प्रदीप, रिंकू मौर्य, वंदना पाठक,अनुराधा प्रजापति,नीलम यादव,कंचन यादव,अर्चना राज,रीता पाल,इंदू पाल, प्रियंका दुबे, अभिषेक पांडे,विकास यादव,आरती चौहान,आंचल वर्मा,अंजनी,सताक्षी,शिवम मौर्या,जुली, गज़ाला नाजमीन अन्नू कुमारी,मधुसेठ,प्रगति,विजयलक्ष्मी,ख़ुशबू,प्रतीक्षा,शिवानी,शुभांगी,फुलगेन,आरती,इत्यादि उपस्थित रहे।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें