*नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत “मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना” का होगा ई लॉटरी का आयोजन*

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी चन्दौली डा० महेशचन्द्र  ने बताया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत “मुख्यमंत्री स्वदेशी गौ-संवर्धन योजना” वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद का लक्ष्य 24 (12 महिला एवं 12 पुरूष) के सापेक्ष कुल 35 आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदित आवेदनों का सम्बन्धित उप मुख्य पशुचिकित्साधिकारी / पशुचिकित्साधिकारी के द्वारा स्थलीय सत्यापन कराये जाने उपरान्त कुल 35 पात्र पाये गये, जिसमें 13 महिला एवं 22 पुरुष है।

जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एक्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक एन०आई०सी० चन्दौली पर दिनांक 22.01.2025 को समय 10.30 किया जाना सुनिश्चित किया गया है।उक्त के क्रम में सभी आवेदकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22.01.2025 को समय 10.30 बजे एन०आई०सी० चन्दौली पर उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग लेना सुनिश्चित करें।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें