आईजी जोन वाराणसी ने किया सदर थाने निरीक्षण-फरियादियों के लिए थी चाक चौबंद सुरक्षा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ताआज वाराणसी जोन के आईजी मोहित गुप्ता ने सदर कोतवाली चंदौली का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने सभी अभिलेख, रजिस्टर ,मेस व अन्य चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया।।

उन्होंने डायल 112 की आपातकालीन गाड़ी का भी निरीक्षण किया उन्होंने गाड़ियों को स्टार्ट कर देखा भी साथ ही गाड़ियों पर तैनात पीआरबी के जवानों को गाड़ियों की अच्छी तरह रखरखाव न करने से नाराजगी जाहिर की।।

oplus_1026

साथ ही PRV के जवानों को फटकार भी लगाई उन्होंने कहा नई गाड़ियां बिना देखभाल के जंग एवं पुरानी हो जा रही है।।

oplus_1026

इस दौरान उन्होंने कस्बा इंचार्ज संतोष तिवारी को आईजीआरएस मामले में भी फटकार लगाई उन्होंने कहा कि आईजीआरएस का निस्तारण तत्काल करें वही।।

आईजी से मिलने के लिए फरियादी भी परेशान दिखे फरियादियों को आईजी से ना मिलाया मिलाया जाए इसलिए पुलिस सुरक्षा काफी चोबंद देखी गई कई फरियादी परेशान थे कि वह किसी तरह आईजी से मिल पाए लेकिन वह पुलिस के घेरे से बाहर ना जा सके और आईजी जोन मोहित गुप्ता से नहीं मिल पाए जिसके कारण फरियादी काफी निराश दिखे ।।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें