09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम समीप से है जहां आज रात जिओ पेट्रोल पंप से तीन हाईवे ट्रक करीब 1000 लीटर डीजल भरवाने के बाद बगल होटल तंदूरी हट के पास गाड़ी खड़ी कर सो गए।।
सुबह करीब 4:30 के आसपास लग्जरी ब्लैक कलर वाहन सफारी से आए चोर ने तीनों गाड़ियों से डीजल की टैंक तोड़कर करीब हजार लीटर डीजल की चोरी कर ली और आवाज सुनकर जब हैबा ट्रक ड्राइवर जाग उठा तब वह नीचे आया तो।।

उसके ऊपर चोर द्वारा लग्जरी वाहन चढ़ाने की भी कोशिश की गई साथ ही चोरों द्वारा पत्थरों से ड्राइवर के ऊपर वार भी किया और उसके बाद चोर वहा से चले गए सुबह इसकी सूचना ड्राइवर ने इमरजेंसी नम्बर112 को दिया गया जिसके बाद सूचना पर पहुंची 112 पीआरबी की टीम ने मौके का मुआयना किया और जांच के बाद कार्यवाही का भी अवसादन दिया

लेकिन खुले आसमान के नीचे इस तरह की चोरियां कहीं ना कहीं सदर कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान भी खड़ा करती है।।
