@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चंदौली से है जहां पूर्वांचल विद्युत वितरण एक मुफ्त समाधान योजना ओ0टी0एस0 के तहत 31 दिसंबर को ग्राम सभा जगदीश सराय में एक दिवसीय कैम्प लगा।

इस दौरान विद्युत अधिकारी के साथ विद्युत कर्मी विभागीय लाईन मैन व जेई भी मौजूद रहे साथ ही ग्राम सभा में कैंप लगने पर काफी संख्या में विधुत उपभोक्ता इकट्ठा हुए विद्युत कर्मियों ने विद्युत उपभोक्ताओं को भुगतान अधिकार में भारी छूट के बारे में बताया साथ ही ओ0टी0एस के माध्यम से लाभ लेने के लिए भी कहा…
