खबर सदर कोतवाली से है जहाँ सदर कोतवाल इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह, बैंक खुलते ही बैंक शाखाओं पर पहुंच गए और बैंक की सुरक्षा के जांच के साथ ही बैंक में लगे होमगार्ड से सुरक्षा में जरा भी चूक न हो उसके लिए उन्हें आदेश जारी किए साथ ही बैंक के बाहर खड़ी गाड़ियों को लॉक रखने के लिए गाड़ी मालिकों से बात-चीत किये उन्होंने ने कहा कि बाईक की हैंडल लॉक कर के ही गाड़ी मालिक बैंक के अंदर जाए और चार चक्के वाहन को लोग पार्किंग में लगाये….।