पुलिस अधीक्षक ने बाटे ग्राम पहरेदारों को ठंड से बचने के लिए कम्बल….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340….

 

*🔷पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा कोतवाली चन्दौली परिसर में ग्राम प्रहरियों(चौकीदारों) के साथ गोष्ठी कर उन्हे ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किया गया कम्बल*

अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे* द्वारा कोतवाली चन्दौली परिसर में ग्राम प्रहरी(चौकीदारों) के साथ गोष्ठी किया गया । इस दौरान ग्राम प्रहरियों को मिलने वाले वेतन-भत्ता, वर्दी, टॉर्च, साइकिल इत्यादि के विषय में अद्यतन स्थिति की जानकारी कर समय से उपलब्ध करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये तथा साथ ही साथ उनकी व्यक्तिगत तथा कार्य सरकार में होने वाली समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं जिन्हें कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए उनके ग्राम क्षेत्र में होने वाली आपराधिक एवं अवैध गतिविधियों यथा-अवैध शराब निष्कर्षण, गांजा बिक्री सहित अन्य आपराधिक कृत्यों का तत्काल सूचना का सम्प्रेषण सम्बन्धित को करने हेतु बताया गया ताकि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके। ग्राम प्रहरी(चौकीदारों) को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया तथा वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए बचाव हेतु कम्बल प्रदान किया गया।

oplus_1026

*इस दौरान प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह कोतवाली चन्दौली सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।*

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें