चंदौली पहुंचे डिप्टी सीएम का दिखा नायक अवतार- निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की सामग्री देखकर हुए आग बबूला बोले चवन्नी तक कराएंगे रिकवरी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे चंदौली, ट्रामा सेंटर के निर्माण में गड़बड़ी देख गुस्से से तमतमाए, बोले चवन्नी तक की रिकवरी कराऊंगा..

Oplus_131072

ब्रजेश पाठक अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को चंदौली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया, जहां निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देखी। उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई और मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी कराने का आदेश दिया। डिप्टी सीएम ने कहा कि वे चवन्नी की रिकवरी कराएंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की और जहां भी खामी मिली, उसे सुधारने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के पैसे की बर्बादी नहीं होने दी जाएगी।

Oplus_131072

डिप्टी सीएम ने महेवा में बन रहे ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया निर्माण कार्यों में व्यापक गड़बड़ी देख बृजेश पाठक का पारा चढ़ गया उन्होंने कार्यदायी संस्था के इंजीनियर को कड़ी फटकार लगाई। कहां निर्माण कार्यों में दोयम दर्जे की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया गया है गुणवत्ता का भी ध्यान नहीं रखा गया है। मौके पर मौजूद मुख्य विकास अधिकारी को आदेश दिया कि संस्था को ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही धन की रिकवरी भी कराई जाए। कहा कि चवन्नी की रिकवरी करा लूंगा। इसके बाद डिप्टी सीएम कठौरी स्थित गौ आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने निकल गए।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें