सदर कोतवाली पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, सीओ समेत इंस्पेक्टर सड़क पर उतरे ,वाहन चालकों में मची खलबली ,कटा सैकड़ो वाहनों का चालान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली से है जहां आज सदर कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के तहत कल 103 वाहनों का चालान किया गया।

oplus_2

साथ ही 10 वाहनों को सीज किया गया जिसमें सात ऑटो समेत तीन मोटरसाइकिल शामिल रही कुल103 वाहनों की चालान लगभग 150000 लाख रुपये  से ऊपर का हुआ ।

oplus_2

इस मौके पर सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व CO राजेश रॉय भी समेत कई SI मौजूद रहे पुलिस की वाहन सघन चेकिंग अभियान देखकर वाहन चालकों में हड़कम्प मच गई कुछ वाहन चालक गली का सहारा लेकर इधर-उधर जाने लगे।।

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें