@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम सभा समीप नेशनल हाईवे से है जहां हाईवे पर पहले से तकनीकी खराब से खड़ी कंटेनर में पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतना भयानक ठीक ही किसी तरह ट्रेलर की खलासी को तो बाहर निकाल दिया गया लेकिन ड्राइवर घण्टों ट्रेलर के केबिन में फंसा रहा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने सदर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को सूचना दी।

सूचना के बाद तत्काल इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मि मौके पर पहुंच गए बाद में NHI विभाग के लोग भी पहुंचे तीनों के सम्मिलित रेक्सयू के बाद भी ड्राइवर को केबिन से नहीं निकाल पाया गया।

उसके बाद हाइड्रा व क्रेन बुलाया गया जिसकी मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया घंटे चले रेक्सयू ऑपरेशन के बाद गंभीर अवस्था में ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत देख ड्राइवर सनी यादव उम्र 35 साल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां खबर लिखने तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है…
