खड़ी कंटेनर में ट्रेलर ने मारी टक्कर-टक्कर इतना भयानक की घण्टों केबिन में फंसा रहा ड्राइवर क्रेन की मदद से किया गया रेक्सयू …

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम सभा समीप नेशनल हाईवे से है जहां हाईवे पर पहले से तकनीकी खराब से खड़ी कंटेनर में पीछे से ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी।

Oplus_131072

टक्कर इतना भयानक ठीक ही किसी तरह ट्रेलर की खलासी को तो बाहर निकाल दिया गया लेकिन ड्राइवर घण्टों ट्रेलर के केबिन में फंसा रहा मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्रामीणों ने सदर कोतवाली इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह को सूचना दी।

Oplus_131072

सूचना के बाद तत्काल इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसकर्मि मौके पर पहुंच गए बाद में NHI विभाग के लोग भी पहुंचे तीनों के सम्मिलित रेक्सयू के बाद भी ड्राइवर को केबिन से नहीं निकाल पाया गया।

Oplus_131072

उसके बाद हाइड्रा व क्रेन बुलाया गया जिसकी मदद से ड्राइवर को बाहर निकाला गया घंटे चले रेक्सयू ऑपरेशन के बाद गंभीर अवस्था में ड्राइवर को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया जहां डॉक्टरों की टीम ने गंभीर हालत देख ड्राइवर सनी यादव उम्र 35 साल को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां खबर लिखने तक उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है…

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें