यह बाप बेटे है महाठग लोगो को अपन्त्व में फसाकर करते हैं ठगी फिर दे देते है बन्द पड़े खातों के चेक~अब जल्द जाएंगे जेल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट—@09454200340

खबर जनपद चन्दौली से है जहाँ एक बाप और उसके बेटे लोगो को ठगने का काम जोरो से कर रहे है पहले तो लोगो के साथ घुल-मिल जाते है फिर उधार के नाम पर पैसे लेकर ठगी करते है और पैसे देने के बदले लोगो को बन्द पड़े खातों के चेक काट कर दे देते है आइए पढ़ते है महाठग बाप-बेटे की स्टोरी……..

फोटो….सुरेश प्रसाद

फोटो-लक्ष्मी पति सेठ

ये वही बाप बेटे की फोटो है जो लोगों को अपने बातों में फंसा कर अपन्त्व की भाषा पढ़ाकर लोगों से ठगी करते हैं इनका नाम सुरेश प्रसाद सेठ व बेटे का नाम लक्ष्मीपति सेट है पता नहीं बस्ती महमूदपुर गिघौली मुगलसराय है …..

ठग द्वारा दिया गया बन्द खाते का चेक…

 

ताजा ठगी इन्होंने जगदीश सराय के एक व्यक्ति से की है पहले ये लोग ग्राम झांसी में जमीन लिखवाते है फिर उसपर लोन कराने के लिए उसे बनाने का सोचते है इसी लिए वह नए ठगी का उपाय करते है और मिश्रीपुरा भट्टा पर जाते है और अर्नव इंटरप्राइजेज के मालिक से मिलते हैं और उनसे कहते हैं कि भैया मुझे सीमेंट सरिया और बालू की आवश्यकता है जिसके लिए मैं आपको कुछ पैसा दे देता हूं और आप मुझे सामान कुछ दे दीजिए बाद में जब मेरा लोन हो जाएगा तो मैं आपका पैसा वापस कर दूंगा उसे समय इन दोनों ठाकुरों ने ₹60000 का समान दुकान से ले जाते हैं बाद में लोन न होने की बात कहते हैं जिससे इस पर ठग दिमाग लगाते हैं और दुकान मालिक से कहते हैं मुझे डेढ़ लाख रुपए(150000) की अति शीघ्र आवश्यकता आप मुझे दे दीजिए लेकिन दुकानदार के पास पैसा ना होने से वह अपने दोस्त को जो जगदीश सराय निवासी है उनको बुलाते हैं उनसे कहते हैं कि यह लोग यही पास में जमीन लिए हैं इन लोगों को डेढ़ लाख रुपए की आवश्यकता है और 3 दिन में आपका पैसा दे देंगे इसकी इसलिए आप इनको पैसा दे दीजिए जिसपर जगदीश सराय निवासी द्वारा अपने चेक से इन ठग को रुपये 150000 दे दिया जाता है लेकिन जगदीश सराय निवासी द्वारा पैसा दे देने के बाद इन लोगों द्वारा तीन दिन में पैसा वापस नहीं किया गया इसके बाद जगदीश सराय निवासी ने काफी फोन  किया उसके बाद इन ठगों  ने एक चेक काटकर दे दिया जिसको जगदीश सराय निवासी ने बैंक में लगाया तो वहां स्टेटमेंट में पता चला कि जिस खाते क का चेक है वह खाता पहले से ही बंद पड़ा है अब जगदीश सराय निवासी ने इस चेक को तीन बार बाउंस करा कर कानून का दरवाजा खटखटाया है  जिससे अब दोनों ठग जल्द ही कानून के कटघरे के अंदर दिखाई पड़ेंगे…

 

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें