@09454200340 धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली के ग्राम सभा जगदीश सराय से है जहाँ पड़ाव स्थित मां काली मंदिर पर चलने वाली नव दिन के रामलीला का शुभारंभ हुया ….

इस दौरान प्रथम दिन की रामलीला भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की आरती के साथ हुया इस दौरान कॉफी संख्या में ग्राम वासी व भक्त गण मौजूद रहे…

वही प्रथम दिन के राम लीला का सुंदर दृश्य देखकर भक्त गणों में काफी उत्साह दिखा….

वही माँ काली मंदिर पर रामलीला कार्यक्रम का पूरी जिम्मेदारी मंदिर पुजारी बहादुर सिंह, प्यारे सिंह, भरत गिरी,अरविंद सिंह इत्यादि ने संभाल रखा है….
