@9454200340….


खबर सदर कोतवाली के जगदीश सराय ग्राम सभा से है जहां बीती रात चोरों ने स्वीट हाउस के दुकानों पर ढाबा बोल दिया और स्वीट हाउस का ताला तोड़ अंदर रखें करीब 10000 रुपये के समान पर चोरों ने हाथ फेर लिया

सुबह जब दुकानदार शिव गोबिंद गिरी निवासी जगदीश सराय दुकान पर पहुंचा तो दुकान का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए जब दुकान के अंदर देखा तो अंदर रखा गले में करीब 400 रुपये नगद व सारा सामान को चोरों ने खंगाल किया था -तत्काल दुकानदार ने 112 नंबर पर फोन कर प्रशासन को सूचना दी मौके पर पहुंची प्रशासन ने जांच कर आगे की कार्रवाई का अवसाशन दिया
