@9454200340
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली के बसिला ग्राम सभा से है जहाँ फुटबॉल का सेमीफाइनल मैच खेला गया-ये मुकाबला बसिला बनाम धराव के बीच काफ़ी ज्यादा रोमांचिक रहा और लास्ट के मिनट में गोल दागकर बसिला ने मैच को जीत लिया
जिसका फ़ाइनल मैच चन्दौली से होगा- वही इस मैच में अतिथि के रूप में पहुचे समाजसेवी धीरज मौर्य व रवि मौर्य ने फीता काटकर सभी खिलाड़ियों से परिचय किया साथ ही सभी खिलाड़ियों से कहा कि हमेशा खेल को खेल भावना के तरह खेलना चाहिए वही इस बात पर सभी खिलाड़ियों ने धीरज मौर्य का सुक्रिया किया ..

