कलुयुगी बेटी ने की अपनी माँ की निर्मम हत्या-पुलिस टीम जांच में जुटी देखे पूरी रिपोर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

DKGUPTA@9454200340

खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के झांसी ग्राम से है जहां कलयुगी बेटी ने अनबन में कर दी अपने ही माँ की निर्मम हत्या…

हम आपको बता दे कि ग्राम सभा झांशी के स्वर्गी लक्ष्मण मौर्य की एकलौती पुत्री शशि कुमारी की पिछले 8 वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी, व शादी के कुछ समय बाद पिता की मुत्यु हो गई और घर मे माँ अकेले ही रहती थी , लेकिन शादी के बाद भी शशि कुमारी की किसी युवक से अवैध सम्बंध था जिससे वजह से वह अपनी पति को छोड़कर मायके अपने माँ के साथ ही रहती थी, लेकिन शशि कुमारी की यह अवैध सम्बंध से माँ हमेशा ही खिलाफ थी ,जिसको लेकर माँ और बेटी में अक्सर झगड़ा हुया करता था ,आज दिनांक 16 मई को सुबह भी माँ-बेटी में उसी बात को लेकर तू-तू मैं मैं हुया जिससे नाखुश होकर बेटी ने अपनी माँ को शील व खुर्पी से सर पे कई वार कर दिए जिससे उनकी माँ के सर के कई टूकड़े हो गए जिससे माँ की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस व फार्मेसी टीम ने मां की शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया एवं हत्या में इस्तेमाल सील एवं खुरपी को बरामद किया ,व अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है…..

 

चैनल को सब्सक्राइब किजिए व बेल आइकन को जरूर दबाएं-ताकि ताजा,तरीन खबर को आप तुरंत पढ़ व देख पाएं-धन्यवाद🥰

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें