@चन्दौली-9454200340
खबर जनपद चन्दौली के चकिया से है जहाँ आज चकिया कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर 05 निवासी हिना सोनकर उम्र 15 वर्ष नामक किशोरी सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की छात्रा थी। वही आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम मे कम नम्बर आने से दुःखी होकर हिना द्वारा घर मे फंदे के सहारे लटक कर अपनी जान दें दी। वही परिजनों द्वारा फंदे पर लटकता देख तुरन्त ही किशोरी को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहाँ जांच के बाद चिकित्सको ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे मे लेकर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है
चैनल को सब्सक्राइब किजिए व बेल आइकन को दबाइये-ताकि ताजा,तरीन खबर को आप तुरंत पढ़ व देख सके-धन्यवाद🥰
