पदमा किन्नर ने (इंडियन नेशनल समाज पार्टी) द्वारा नामांकन पत्र किया दाखिल-क्या दे पाएंगी दो मंत्रियों को मात देखिए रिपोर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट–हमीद रजा @7891818068

हामिद रजा(स्टेड हेड उत्तर प्रदेश) मो079 9181 8068

 

खबर जनपद चंदौली से है जहां लोकसभा चुनाव 1जून को होने हैं ऐसे में सभी प्रत्याशी अपना नामांकन कलेक्ट में भर रहे हैं यदि भाजपा की बात करें तो अपने पुराने कैंडिडेट दो बार के सांसद व मंत्री रहे महेंद्र नाथ पांडे को ही अपना उम्मीदवार तीसरी बार बनाया है ,वहीं सपा ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को अपना लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है

वही बात करें बसपा की तो उन्होंने अपना उम्मीदवार सत्येंद्र मौर्य को बनाया है लेकिन इन उम्मीदवारों के बीच पदमा किन्नर ने भी (इंडियन नेशनल समाज पार्टी) द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया और सपा बसपा और भाजपा के उम्मीदवारों के साथ लड़ाई में उतर गई है पदमा किन्नर ने बताया कि इस बार हम पूरे लगाने में मेहनत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे भी साथ ही जीतने के बाद क्षेत्र का विकास जो अभी तक नहीं हुआ है उसे हम करके दिखाएंगे।।

चैनल को सब्सक्राइब किजिए व बेल आइकन को दबाइये-ताकि ताजा,तरीन खबर को आप तुरंत पढ़ व देख सके-धन्यवाद🥰

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें