रिपोर्ट–सुदर्शन सिंह @7080456245

◾ जनपद की कानून एवं शांति व्यवस्था सहित आमजनमानस के जीवन को प्रभावित करने का प्रयास करने वाले अपराधियों के विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई ।
◾ थाना शहाबगंज द्वारा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
*डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली* द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने तथा अपराध में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्देशो के अनुपालन मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में मिर्जा रिजवान बेग प्रभारी निरीक्षक शहाबगंज के कुशल नेतृत्व में गैगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त को खास मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त अशोक राम पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़हिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली को आज दिनांक 13.05.2024 समय 05.50 बजे अभियुक्त तियरा पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, जो थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 42/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली में वांछित व फरार चल रहा था जिसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*
अशोक राम पुत्र स्व0 चन्द्रिका राम निवासी ग्राम किड़हिरा थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली उम्र करीब 54 वर्ष
*गिरफ्तारी का दिनाँक समय व स्थान-*
दिनाँक-13.05.2024 समय 05.50 बजे सुबह
स्थान तियरा पुलिया के पास थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
*आपराधिक इतिहास-*
1-मु0अ0सं0 122/2023 धारा 302 भा.द.वि. थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
2- मु0अ0सं0 42/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना शहाबगंज जनपद चन्दौली
*गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम-*
1-मिर्जा रिजवान बेग- थानाध्यक्ष शहाबगंज जनपद चन्दौली
2-उ0नि0 रमाशंकर
3-उ0नि0 रामचन्द्र शाही
4-का0 ज्ञान सिंह पाल
5-का0 शब्बीर
चैनल को सब्सक्राइब किजिए व बेल आइकन को दबाइये-ताकि ताजा,तरीन खबर को आप तुरंत पढ़ व देख सके-धन्यवाद🥰
