सदर कोतवाली टीम को मिली बड़ी कामयाबी,23 राशि जिंदा गौ बंश के साथ 3 शातिर तस्कर गिरफ्तार-मौके से दो चापड़ भी हुया बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट–मृत्युंजय कुशवाहा@8896333856

मुर्तुजय कुशवाहा(चैनल हेड)… मो088963 33856

*🔹थाना चन्दौली पुलिस ने चेकिंग के दौरान 03 शातिर तस्करों को किया गिरफ्तार।*
*🔹 डीसीएम वाहन से क्रूरतापूर्ण परिवहन किये जा रहे 23 गौवंश व वध के हथियार बरामद।*
*🔹 प्रतापगढ़ से लादकर नवाबगंज हंण्डिया बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल परिवहन के दौरान चन्दौली पुलिस के जाल में फंसे पशुतस्कर।*
*🔹 चेकिंग के डीसीएम में कम्पनी का फोम लदा हुआ बताते थे तस्कर।*
*🔹 चन्दौली पुलिस ने विकास भवन के सामने हाईवे पर घेराबन्दी कर की गिरफ्तारी/बरामदगी।*♦

*डा.अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी चन्दौली की टीम द्वारा एक डीसीएम से 23 गौवंश को बरामद करते हुए 03 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।*

▪️दिनांक 12.05.2024 को उपनिरीक्षक सूरज सिंह थाना चन्दौली मय हमराह चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के नवही पुलिया पर मौजूदगी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक डी०सी०एम० ट्रक जिसका नं0 UP70 JT 3774 है जिसमें गोवंश लदे है जिन्हे वध हेतु पश्चिम बंगाल पण्डुआ ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर उ0नि0 श्री रावेन्द्र सिंह को जरिये दूरभाष सूचना दिया गया मै उपनिरीक्षक सूरज सिंह द्वारा थाने को सूचना दी गई जिसपर थाने के सामने नेशनल हाइवे उ0नि0 रावेन्द्र सिंह मय हमराह व प्रथम मोबाइल उ0नि0 राजकुमार तिवारी मय हमराह द्वारा संयुक्त रूप से विकास भवन के सामने चेकिंग प्रारम्भ की गई इसी दौरान सूचना मिली कि डी०सी०एम० ट्रक विकास भवन के सामने से निकली है। सूचना पर वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग की गई इसी दौरान रोड पर आवागमन रूक जाने के कारण उक्त डीसीएम वाहनों के पीछे आकर लग गई।
संदिग्ध डी०सी०एम० को पुलिस टीम द्वारा घेर लिया गया। वाहन पर काली तीरपाल बंधी थी जिसके अन्दर पशु की मौजूदगी थी। वाहन के केबिन में बैठे 03 व्यक्तियों को हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर चालक की पहचान 1. सोनू भारतीय पुत्र परीक्षत लाल नि० पुरामुफ्ती धोमलवा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष
2.मोहम्मद जावेद पुत्र मो० शाहिद नि० पुरामुफ्ती पुरानी बाजार भीटा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष
3.शाहिद अली उर्फ शानू पुत्र मोहम्मद जाकिर नि० जलालपुर घोसी असरावल कला थाना पिपरी जिला कौशाम्बी उम्र 35 वर्ष के रूप में हुयी।
▪️डीसी०एम० में लदे माल के सम्बन्ध में तीनो व्यक्तियो से पूछताछ की गयी तो इसमें कम्पनी का फोम लदा हुआ है जिसे लेकर हम पश्चिम बंगाल जा रहे है। कडाई से पूछताछ करने व डी०सी०एम० की तिरपाल हटाकर देखने पर गोवंशी पशुओ को कुरता पूर्वक रस्सी से बांध कर लादा गया था।
▪️वाहन की तलाशी में कुल 23 राशि गोवंशीय पशु व दो चापड़ भी बरामद हुये। बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. धारा पंजीकृत कर अग्रीम कार्यवाही की जा रही है।
*पूछताछ विवरण:-*
गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उपरोक्त पशुओं को हम सभी मनगढ गाँव प्रतापगढ से लादकर ला रहे है। मनगढ मे लदवाने का काम मुहम्मद आजम पुत्र मुख्तार करता है यह वाहन उसी का है। हम सभी इन पशुओं को नवाबंगज हण्डिया बिहार के रास्ते होते हुए पश्चिम बंगाल पण्डुआ लेकर जा रहे है।
पंजीकृत अभियोग
106/24 धारा 3/5A/8/5 गौ हत्या निवारण अधि. व 11 पशु क्रूरता अधि. 4/25 आर्म्स एक्ट थाना चन्दौली।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
1.सोनू भारतीय पुत्र परीक्षत लाल नि० पुरामुफ्ती धोमलवा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष
2.मोहम्मद जावेद पुत्र मो० शाहिद नि० पुरामुफ्ती पुरानी बाजार भीटा थाना पुरामुफ्ती जनपद प्रयागराज उम्र 28 वर्ष
3.शाहिद अली उर्फ शानू पुत्र मोहम्मद जाकिर नि० जलालपुर घोसी असरावल कला थाना पिपरी जिला कौशाम्बी उम्र 35 वर्ष
*4. अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास-*
2. मोहम्मद जावेद पुत्र मो0 शाहिद नि0 पुरामुक्ति पुरानी बार भीटा थाना पुरामुक्ति जिला प्रयागराज
(1) मु0अ0सं0 325/21 धारा 379 भादवि थाना मंझनपुर जिला कौशाम्बी
(2) मु0अ0सं0 141/23 धारा 302,323,506 भादवि थाना पुरामुक्ती जिला प्रयागराज कमिश्नरेट नगर)
(3) मु0अ0सं0 52/23 धारा 3/5ए/8 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पाशु क्रू0 अधि0 थाना ऊँज जिला भदोही

*बरामदगी-*
23 गोवंश
1250 ₹
01 डीसीएम ट्रक
02 चापड़
*पुलिस टीम-*
उपनिरीक्षक सूरज सिंह मय हमराह
उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह मय हमराह
उपनिरीक्षक राजकुमार तिवारी मय हमराह

 

चैनल को सब्सक्राइब किजिए व बेल आइकन को दबाइये-ताकि ताजा,तरीन खबर को आप तुरंत पढ़ व देख सके-धन्यवाद🥰

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

और पढ़ें