रिपोर्ट-धर्मेंद्र कुमार गुप्ता@9454200340
जनपद चंदौली में लोकसभा चुनाव सातवें चरण में होने हैं मतलब 1 जून को चुनाव जनपद में संपन्न होगा और तीन दिन बाद 4 जून को मतगणना पूर्ण हो जाएंगे,वैसे में 4 जून को चंदौली को नया सांसद मिल जाएगा यदि हम बात करें इस बार चुनाव में टक्कर के तो भाजपा ने अपने पुराने प्रत्याशी महेन्द्र नाथ पांडे को टिकट दिया है तो वही सपा ने पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को मैदान में उतारा है***
बात करें बहुजन समाज पार्टी की तो उन्होंने सत्येंद्र मौर्य को टिकट दिया चुनावी हलचल की बात करें तो सीधी टक्कर भाजपा और सपा में देखी जा रही है लेकिन क्या नाराज ओटर को लुभा पाने में डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे कामयाब होंगे क्योकि नगर पंचायत चुनाव में भाजपा अपनी दो अहम शीट पर हार गई थी वैसे में क्या महेंद्र नाथ पांडेय अपनी जीत की हैटिक लगाएंगे या फिर वीरेंद्र नाथ सिंह अपने सर पर जीत का सेहरा बांध है क्य फिलहाल है 4 जून को कंफर्म हो जाएगा
