
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली अंतर्गत बिछिया ग्राम सभा से जहां सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वाहन पर 1 जुलाई से 7 जुलाई तक चलने वाली सपा एवं PDA परिवार के वृक्षारोपण का सामाजिक कार्य पहुंच बिछिया कलां। बिछियां कलां ग्राम सभा में स्थित सपा के युवजन सभा के जिला महासचिव संजय कुशवाहा के व्यापारिक प्रतिष्ठान हिन्द सोलर के कार्यालय पर सपा के दिग्गज नेता का आज जमावड़ा देखने को मिला।
सभी ने संजय कुशवाहा के कार्यालय के बाहर पड़े खाली जमीन पर वृक्षारोपण किया वृक्षारोपण में नीम आम अमरूद एवं अन्य फलाहारी हितकारी पौधों का रोपण किया। इस दौरान सभी नेताओं ने लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव श्री मुश्ताक अहमद जी का जन्मदिन भी केक काटकर बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया ।
इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री अयूब खान गुड्डू जी, हाजी परवेज अहमद जोखू जी, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुधाकर कुशवाहा जी. चकरू यादव जी, पूर्व प्रमुख महेंद्र पासवान जी , युवजन सभा जिलाध्यक्ष महेंद्र माही जी, युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष दानिश इकबाल जी, विधानसभा अध्यक्ष मुगलसराय- तस्लीम अंसारी जी, अमित यादव जी, मृत्युंजय कुशवाहा जी , नवीन मौर्य जी , राजू वर्मा जी , रत्नेश यादव, संतोष यादव जी, तनवीर अहमद जी, रामाश्रय फौजी जी, विक्की प्रधान जी, देवेंद्र प्रधान जी चुनमुन भाई, सोनू पासवान जी, भरत सिंह, अजीत पासवान इत्यादि लोगों की उपस्थिति से कार्यक्रकम में चार चांद लगे ।
