@09454200340
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली से है जहां आज सदर कोतवाली पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया इस अभियान के तहत कल 103 वाहनों का चालान किया गया।

साथ ही 10 वाहनों को सीज किया गया जिसमें सात ऑटो समेत तीन मोटरसाइकिल शामिल रही कुल103 वाहनों की चालान लगभग 150000 लाख रुपये से ऊपर का हुआ ।

इस मौके पर सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह व CO राजेश रॉय भी समेत कई SI मौजूद रहे पुलिस की वाहन सघन चेकिंग अभियान देखकर वाहन चालकों में हड़कम्प मच गई कुछ वाहन चालक गली का सहारा लेकर इधर-उधर जाने लगे।।
