@9454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
ख़बर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम से है जहां हाईवे किनारे एक अनमोल कोल्डड्रिंक नाम से एक दुकान चलती है जिस पर आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को कटसिला ग्राम के ही सोनकर बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक आते है ,और वही टेबल पर केक काटने की दुकानदार से बात कहते हैं लेकिन दुकानदार द्वारा मना कर देने के बाद भी वह लोग जबरदस्ती केक को काटते हैं ,इतना ही नहीं उसके बाद सोनकर बस्ती के मनबढ़ युवक वहीं दुकान पर शराब भी पीने लगते हैं ,जिस दुकानदार के संचालक अनिल कुमार शर्मा द्वारा मना किय जाता है जिस पर मनबढ़ युवक नाराज हो जाते हैं और दुकानदार में तोड़फोड़ कर देते हैं इतना ही नहीं और संचालक के साथ मारपीट भी करते है और वहा से भाग जाते है ।।

बाद में संचालक द्वारा 112 आपतकालीन नम्बर पे कॉल कर के सारी बात बताई जाती है जिसके बाद मौके पर डायल 112 prv के सिपाही जाते है और मौके का निरीक्षण करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की बात कहते है।।

बड़ा सवाल ये है कि जब उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशान्त कुमार द्वारा शराबियों पे नकेल कसने की बात कही गई है उसके बाद भी इस तरह के शराबी कब तक इस तरह के कांड करते रहेंगे।।

