शराब नही पिलाना दुकानदार को पड़ा भारी,मनबढ़ों ने दुकानदार के कुर्शी मेज तोड़े

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@9454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ताख़बर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम से है जहां हाईवे किनारे एक अनमोल कोल्डड्रिंक  नाम से एक  दुकान चलती है जिस पर आज दिनांक 1 जनवरी 2025 को कटसिला ग्राम के ही सोनकर बस्ती के कुछ मनबढ़ युवक आते है ,और वही टेबल पर केक काटने की दुकानदार से बात कहते हैं लेकिन दुकानदार द्वारा मना कर देने के बाद भी वह लोग जबरदस्ती केक को काटते हैं ,इतना ही नहीं उसके बाद सोनकर बस्ती के मनबढ़ युवक वहीं दुकान पर शराब भी पीने लगते हैं ,जिस दुकानदार के संचालक अनिल कुमार शर्मा द्वारा मना किय जाता है जिस पर मनबढ़ युवक नाराज हो जाते हैं और दुकानदार में तोड़फोड़ कर देते हैं इतना ही नहीं और संचालक के साथ मारपीट भी करते है और वहा से भाग जाते है ।।

oplus_1026

बाद में संचालक द्वारा 112 आपतकालीन नम्बर पे कॉल कर के सारी बात बताई जाती है जिसके बाद मौके पर डायल 112 prv के सिपाही जाते है और मौके का निरीक्षण करने के बाद अग्रिम कार्यवाही की बात कहते है।।

oplus_1026

बड़ा सवाल ये है कि जब उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशान्त कुमार द्वारा शराबियों पे नकेल कसने की बात कही गई है उसके बाद भी इस तरह के शराबी कब तक इस तरह के कांड करते रहेंगे।।

oplus_1026

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

और पढ़ें