@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।खबर जनपद चन्दौली के नौगढ़ से है जहाँ आज नौगढ़ कक्षेत्र के लौवारी निवासी संजय कुमार कोल आज शुक्रवार जंगल में रोजमर्रा के लिए लकड़ी इकट्ठा करने के लिए गया था इस दौरान पहले से घात लगाए भालू द्वारा उक्त युवक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।

बताया जाता है की भालू द्वारा इतनी तेजी के साथ युवक पर हमला किया गया की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। युवक की चीखने की आवाज सुन कर कुछ लोग मौके पर पहुंच कर शोर शराबा मचाने लगे जिससे की भालू जंगल की तरफ भाग निकला। जिसके बाद युवक के परिजनों द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु अस्पताल लें जाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज हेतु चिकित्साको द्वारा ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।

