चन्दौली@09454200340
खबर जनपद चन्दौली क़े महेन्द्र टेक्निकल कॉलेज से है जहाँ आज महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में मुख्यमंत्री योगी के चुनावी सभा हो रही थी ,और जनपद के मुख्य बीजेपी नेता जनता को सम्बोधित कर रहे थे इसी बीच गर्मी से व्याकुल जनता के बीच पानी के बोतल के साथ पिकेप वाहन आ गई ,इतना में गर्मी से व्याकुल भीड़ बेक़ाबू हो गई और पानी के बोतले लूटने के लिए एक दूसरे के ऊपर चढ़ने लगे और पानी के बोतले एक दूसरे से खींचातानी करने लगे एक समय भगदड़ का माहौल बन गया, हालांकि मंच पर विराजमान जनपदीय बीजेपी नेताओं ने मंच से ही किसी प्रकार पानी लूट रहे भिड़ को समझाया और भगदड़ जैसे हो रही स्थिति को सम्हाला….
