बिजली विभाग की लापरवाही से गई 35 वर्षीय युवक की जान,परिजनों ने किया बिजली विभाग पर कार्यवाही की मांग….

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।खबर जनपद चंदौली के चकिया क्षेत्र से है जहां आज बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई हम आपको बता दें चकिया विकास क्षेत्र के ग्राम सभा लालपुर में घरों के ऊपर से बिजली विभाग की LT लाइट 11 हजार वोल्टेज गई है।।

Oplus_131072

जिससे आए दिन ग्रामीणों की जान की खतरा बनी रहती है और इसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रधान संघ मिलकर बिजली विभाग में तार हटाने के लिए लिखित एप्लीकेशन भी दिए थे लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर ग्रामीणों का एप्लीकेशन का कोई असर नहीं पहुंचा और बिजली विभाग के कर्मचारी अपने कुंभकरणी नींद में सोई रही।।

Oplus_131072

जिसके वजह से आज सुबह तड़के लालपुर निवासी शिवम 35 वर्षी अपने छत पर काम कर रहे थे कि अचानक सरिया का स्पर्श हाई टेंशन तार से हो गया तार से स्पर्श होते ही शिवम के पूरे शरीर में बिजली की करंट दौड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया फिलहाल परिजन बिजली विभाग पर कार्रवाई और मुआयना के मांग पर अड़े हुए हैं।।

Oplus_131072
Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

और पढ़ें