@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।खबर जनपद चंदौली के चकिया क्षेत्र से है जहां आज बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की जान चली गई हम आपको बता दें चकिया विकास क्षेत्र के ग्राम सभा लालपुर में घरों के ऊपर से बिजली विभाग की LT लाइट 11 हजार वोल्टेज गई है।।

जिससे आए दिन ग्रामीणों की जान की खतरा बनी रहती है और इसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रधान संघ मिलकर बिजली विभाग में तार हटाने के लिए लिखित एप्लीकेशन भी दिए थे लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारियों के ऊपर ग्रामीणों का एप्लीकेशन का कोई असर नहीं पहुंचा और बिजली विभाग के कर्मचारी अपने कुंभकरणी नींद में सोई रही।।

जिसके वजह से आज सुबह तड़के लालपुर निवासी शिवम 35 वर्षी अपने छत पर काम कर रहे थे कि अचानक सरिया का स्पर्श हाई टेंशन तार से हो गया तार से स्पर्श होते ही शिवम के पूरे शरीर में बिजली की करंट दौड़ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची चकिया कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को मोर्चरी भिजवा दिया फिलहाल परिजन बिजली विभाग पर कार्रवाई और मुआयना के मांग पर अड़े हुए हैं।।

