प्रॉपर्टी डीलर की सरेराह हुई हत्या से काँपा जनपद-ईट व पत्थर से बदमाशों ने दी हत्या को वरदात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

chandauli☺️☺️☺️

अलीनगर थाना क्षेत्र के नई कोट के समीप प्रोपर्टी डीलर पवन यादव (35) की सिर कूचकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. हत्या में शामिल अपराधी वारदात के बाद मौके से फरार हो हो गए लेकिन हत्यारों की कार मौके पर ही खेत मे फंस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश में जुट गई है

विदित हो कि गाजीपुर जिले के नंदगंज निवासी पवन यादव की ससुराल अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई में है. पवन नईकोट गांव के समीप अपने मकान का निर्माण करवा रहा था. जहां प्रतिदिन अपनी ट्रैक्टर से ड्रम में जंसो की मड़ई से पानी भरकर ले जाता था. गुरुवार की रात करीब दस बजे वह ट्रैक्टर ट्रॉली से पानी लेकर जा रहा था. जंसो की मड़ई यूनियन बैंक से जैसे ही वह आगे बढ़ा कि नहर पुलिया के समीप स्कार्पियो सवार बदमाशों ने उसे घेर लिया और उसके ऊपर ईंट और रॉड से प्रहार कर दिया. लोगों की माने पवन ने बदमाशों से खुद को बचाने का पूरा प्रयास किया अपराधियों से खुद को घिरता देख ट्रैक्टर को खेत मे कूदा दिया लेकिन दो वाहनों से आये करीब एक दर्जन बदमाशों के चंगुल से खुद को नहीं बचा पाया. बदमाशों ने भाग रहे युवक की खेत मे दौड़ा-दौड़ाकर सिर कूचकर निर्ममता से हत्या कर दी. सूचना पर पहुँची पुलिस ने पवन को गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया

इस संबंध में पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि युवक की सिर कूचकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घटना के बाद आसपास के गांव के लोगों ने बिहार की नंबर प्लेट लगी स्विफ्ट डिजायर कार को बगैर हेडलाइट जलाए भागते हुए देखा था. इससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि बदमाश दो वाहनों से रहे होंगे. जिनकी संख्या भी करीब दर्जन भर रही होगी. जिन्होंने पवन को मारपीट कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

Oplus_131072

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें