@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
खबर जनपद चन्दौली के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज से है जहाँ आज पूजा पाठ करने पश्चात शोलर लगाने का कार्य शुरू हुया हम आपको बता दे कि मेडिकल कॉलेज पे कुल 440 किलोवाट का सोलर लगाया जा रहा है जिसका आज दिनांक 21 फरवरी को पूजा-पाठ के बाद सोलर पैनल लगाने की कार्य का उद्घाटन हुया ।।
इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने दीपोत्सव किया और भगवान गणेश का पूजा अर्चना किया इस सोलर प्लांट को देश मे अपनी पहचान बनाने वाली पूर्वाचल की जनपद चन्दौली की कम्पनी हिन्द सोलर लगा रही है।।
वही हिन्द सोलर के डायरेक्टर संजय कुशवाहा ने कहा कि सोलर प्लांट लगने से यहाँ लगभग प्रतिदिन 2200 यूनिट बिजली की पैदावार होगा यही नही इससे लगने से पर्यावरण भी सुरक्षित रहेगा और ये सोलर सालाना 130 वृक्ष के बराबर कार्बन उत्सर्जन को कम करेगी…..
