09454200340—धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
दो दिन पूरे हुए हत्या का चकिया पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए दो अभियुक्त को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
हम आपको बता दें 28 12.2024 को लंमठा बपहाड़ी गांव में राजेश खरवार नामक व्यक्ति बकरी चरा रहे थे तभी उनकी हत्या गला काटकर हो गई थी।
हत्या के बाद से ही चकिया पुलिस अभियुक्त की तलाश में लगी थी इस सिलसिले में चकिया पुलिस ने दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से हत्या में शामिल हथियार भी मिला है हम आपको बता दे दोनों अभियुक्त पैसे के लेंन-देन व आपसी रंजिश के चलते राजेश खरवार की हत्या की थी।

