@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है जहाँ आज पब्लिक के सूचना पर 2 बिहार के युवती व 6 उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा निवासी युवक को सदर कोतवाली पुलिस गिरप्त में लेकर पूछताछ कर रही है।।

हम आपको बता दे कि कामर्शियल नम्बर आर्टिगा UP86AT5402 से कटसिला ग्राम के समीप शौच के लिए उतरी दो लड़की अचानक शोर मचाने लगी तभी कुछ पब्लिक पहुच गई तब पूछने पर लड़कियों ने कहा कि ये सभी युवक हम लोगो को जबर्दस्ती अपने साथ ले जा रहे है हम दोनों ग्राम व थाना चेनारी जनपद भभुआ बिहार के है हम लोग लिफ्ट मांगे थे आगे कहि रूकने के लिए लेकिन ये लोग हमे अपने साथ कहि जबर्दस्ती ले जा रहे है।।

वही दूसरी तरफ युवकों का कहना था कि हम लोग 60 हजार रूपये नगद देकर इनसे शादी कर के अपने साथ मथुरा ले जा रहे।वही पब्लिक के सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने सभी युवक व युवती व कामर्शियल नम्बर आर्टिगा कार को सदर कोतवाली ले गई है और पूछताछ कर रही है ।।

फ़िलहाल इस विषय पर सदर इंस्पेक्टर राजेश सिंह ने कहा कि मामले की सभी पहलू पर जांच पड़ताल चल रही है ,सभी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है।।

वही अगर सूत्र की माने तो लुटेरी दुल्हन की गैंग की लड़कियां हो सकती है फ़िलहाल पुलिस जांच कर रही है जो होगा उसका खुलासा जल्द सामने आएगा।।।

