नौगढ़ कोतवाली क्षेत्र में हुई दर्दनाक सड़क हादसा चार की मौत चार घायल…..

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

Chandauli……..

नौगढ़ क्षेत्र के जयमोहिनी पोख्ता के करीब कल गुरुवार बीती रात्रि करीब 11 बजे बोलेरो व ट्रक कि हुयी आमने सामने कि टक्कर में बोलेरो सवार कुल 04 लोगो कि दर्दनाक मौत हो गई जबकि 04 अन्य घायल हो गये।

बताया जाता है की किसी कार्यक्रम को सम्पन्न कर सभी पालपुर सैदूपुर चकिया से रेनूकोट जा रहे थे। वही मृतकों में इस्तेखार अहमद, हक़ीमू निशा,अख्तर अंसारी साहिना, शामिल है।

वही इस घटना में अफसाना, सवारा, बिलाई, अलीजा घायल हो गये है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक को छोड़ कर मौके से फरार हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा उक्त मामले की सुचना पुलिस को दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा सभी शवो को कब्जे में लेकिन अग्रिम कार्यवाही में जुट गई। तथा घायलों का इलाज चिकित्सको द्वारा किया जा रहा है।

 

Bharat Tv 24x7
Author: Bharat Tv 24x7

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai

और पढ़ें