Chandauli@धर्मेंद्र कुमार गुप्ता 09454200340
खबर जनपद चन्दौली से है जहाँ सेंटजान स्कूल में ICSE बोर्ड से पढ़ने वाले नवेन्दु प्रकाश ने हाईस्कूल की परीक्षा को 94.33% मार्क से पास किया,और स्कूल में द्वितीय स्थान हासिल किया,
वही उनकी ये उपलब्धि से उनके पिता दिनेश प्रताप जो कि कलेक्ट्रेट चन्दौली में कार्यरत है वह काफी खुशी ज़ाहिर किया व अपने बेटे को निरंतर इसी तरह मार्क लाने के लिए हौसला जाहिर की ,साथ ही इस विषय पर नवेन्दु प्रकाश ने कहा कि इस रिजल्ट का श्रेय हम अपने गुरुजन व माता पिता को देना चाहता हु वही उनके इस प्रदर्शन से क्षेत्र परिवार व स्कूल में खुशियों का माहौल बना हुया है।।
चैनल को सब्सक्राइब व बेल आइकन को दबाइये-ताकि ताजा,तरीन खबर को आप तुरंत पढ़ व देख सके-धन्यवाद🥰
