@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
Chandauli…..
खबर जनपद चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से है जहां नंदनकानन एक्सप्रेस हादसे की शिकार हो -गई हम आपको बता दे की नंदनकानन एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 6:25 मिनट से लगभग 3 घंटे देरी से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची।।
जहाँ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से लगभग रात्रि 9:30 मिनट पर अपने गंतव्य स्थान के लिए प्लेटफार्म नंबर 1 से रवाना हुई जैसे ही नंदनकानन एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से मात्र 6 किलोमीटर दूर ही पहुंची थी कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय याद के करीब ही S4 की बोगी की कपलिंग टूट गई और कपलिंग टूटने से ट्रेन दो भागों में बट गई।।
ट्रेन को दो भागों में बटे हुए देखा यात्रियों में हड़कंप सा मच गया हालांकि ट्रेन की गति बहुत ही कम होने से किसी प्रकार की किसी यात्री की कोई हताहत नहीं हो पाई।।
वही ट्रेन की बोगी को दो भागों में देख तुरंत लोको पायलट ने इसकी सूचना रेलवे विभाग को दी-सूचना पर मौके पर पहुंची रेलवे विभाग की टीम ने दोनों टुकड़े बगियां को वापस पंडित दीनदयाल जंक्शन लाइव और ट्रेन को ठीक कर सोमवार देर रात्रि को ट्रेन के गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया।।
