@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र से है जहां दो दिन पूर्व नहर में गिरे युवक का शव बरामद हुआ,हम आपको बता दे मदधुपुर निवासी 35 वर्षीय पप्पू भाट अपने गांव के समीप बगल गांव पुरवा के नहर के पुलिया पर दिनांक 13 जनवरी को शाम करीब 5:00 बजे बैठा था ।।
अचानक उसको गस्ती आ गई जिसके कारण और नीचे नहर में जा गिरा मौके पर कुछ युवकों ने उसे गिरता देख बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक वह गहरे पानी में समा चुका था इसके बाद तुरंत ग्रामीण एवं परिजनों ने प्रशासन को सूचना दी मौके पर प्रशासन तत्काल पहुंच गई और युवक को खोजने की प्रयास की लेकिन युवक बरामद नहीं हो सका उसके बाद प्रशासन वहां से चली गई।।
इसके बाद परिजन 2 दिन से लगातार निरंतर नहर में युवक की खोजबीन करते रहे आखिरकार परिजनों ने आज युवक की शव को पुलिया से मात्र 100 मीटर की दूरी से बरामद किया।।
वहीं परिजनों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि यदि प्रशासन चाहती तो युवक का पहले ही बरामद किया जा सकता था तो कहीं ना कहीं प्रशासन की ढीले रवैया के कारण युवक की शव खोजने में काफी देर लग गई।।
