@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
Chandauli…..
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी ग्राम सभा से है जहाँ होली के दिन रात के अंधेरे में ग्राम सभा के सुभाष सोनकर ग्राम की ही एक 10 वर्षीय नाबालिग लड़की को खेत मे ले जाकर रात के अंधेरे में अपने हवश का शिकार बनाया था…
जब लड़की घर वापस आकर अपने परिजनों से अपनी आप बीती सुनाई तो परिजनों के पैर तले नीचे से जमीन खिसक गई और परिजनों ने इमरजेंसी डायल 112 मिलाया था लेकिन किसी कारणवश इमरजेंसी नंबर नहीं मिल पाया, जिसके बाद परिजनों ने सदर कोतवाली के CUG नंबर पर फोन किया था लेकिन होली में व्यस्त सदर इंस्पेक्टर का फोन नहीं उठा जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने नाबालिक दुष्कर्म पीड़िता को लेकर NH19 को जाम कर दिया था।। जाम के सूचना पर CO सदर समेत तीन थानों की फोर्स हाईवे जाम छुड़ाने में लग गई थी सीओ सदर के काफी समझाने के बाद परिजन हाईवे को जाम मुक्त किया, और दुष्कर्म पीड़िता को लेकर वहां से हटे। इसके बाद पुलिस अधीक्षक चंदौली ने दुष्कर्म आरोपी जो कि पहले से भी कई अन्य धाराएं हिस्ट्रीशीटर जैसी धाराओं में वांछित है उसे पकड़ने के लिए चार टीम लगा दिए…..
मौके से फरार दुष्कर्म आरोपी रात के अंधेरे में अपने घर से कपड़ा लेकर कहीं जाने के फिराक में था ही की जनपद चंदौली पुलिस को इसकी भनक लग गई और नवही पुलिया के पास उसकी घेराबंदी के कर दिया अपने को पुलिस से घिरा देख दुष्कर्म आरोपी सुभाष सोनकर ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया आत्मरक्षा हेतु पुलिस टीम ने भी दुष्कर्म आरोपी सुभाष सोनकर के ऊपर फायर झोंक दिया जिससे सुभाष सोनकर के पैर में गोली लग गई और वही वह पुलिस मुठभेड़ में लंगड़ा हो गया।। बाद में पुलिस ने उसे अपने ही गाड़ी में लेकर जिला अस्पताल लाई जहां उसका इलाज चल रहा है वही इस तत्कालीन कार्रवाई से लोग पुलिस अधीक्षक आदित्य लांगघे की जमकर सराहना कर रहे हैं……
