@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता
खबर जनपद चन्दौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला ग्राम के समीप लगें जिओ पेट्रोल पंप से है जहाँ सर्विस लेन कंप्लीट न होने से डीजल व पेट्रोल के लिए खड़ी गाड़िया बीच हाइबे खड़ी रहती है।
जिससे रोजाना राहगीरों के लिए मौत का खतरा बना रहता है इसकी शिकायत भी सम्बंधित थाने से की जा चुकी है कई प्रतिष्ठित चैनलो पर खबर भी चल चुकी है वावजूद जिला प्रशासन को मौत का इंतजार है।

☺️हम आपको बता दे यहाँ अब तक दर्जनों राहगीरों व ड्राइवर की जान जा चुकी है लेकिन जिला प्रशासन के कान के नीचे जु नही रेगी क्योकि जिला प्रशासन को कोई बड़ी घटना का इंतजार है वही एक चैनल पे खबर चलने के बाद आज जिओ पम्प के मैनेजर नरेंद्र पाल अरोड़ा राहगीरों के जान बचाने की मुहिम में जुटे और ट्रक व अन्य गाडियो के पीछे रेडियन पट्टी लगाई ताकि कोहरे में गाडिया आसानी से देखी जा सके,और एक्सीडेंट न हो।।।

वही सर्विस लेन के लिए जब हमने NHI कंट्रोल से बात किया तो उनका कहना है जल्द सर्विस लेन को पूरा कर लिया जाएगा लेकिन पूरा कब तक होगा ये देखने की बात होगी…
