@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।

खबर यूपी के चंदौली जिले से हैं जिले में चौहान फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क बैग वितरण कर बहुत नेक व सराहनीयता पूर्ण कार्य किया जा रहा है इसमें चंदौली जिले के बरहक ब्लॉक के सेक्टर नंबर 4 के सभी आंगनबाड़ी से लेकर प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में निशुल्क बैग वितरण किया गया।।
बैग पाकर बच्चों में खुशी की लहर दौड़ उठी, जिससे आंगनबाड़ी व प्राथमिक के बच्चों को बैग खराब हो जाने पर घर से बैग खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी व अभिभावकों की जेब ढीली नहीं पड़ेगी।। अभिभावको वह बच्चों की खुशी की लहर देखने को मिली । आंगनबाड़ी व प्राथमिक के बच्चों में खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा।।
बैग पा कर बच्चे बहुत ही खुश नजर आ रहे थे । अब तक बैक वितरण का कार्य ग्राम सभा काजीपुर के खरखोली , ग्राम सभा प्रीतमपुर, ग्राम सभा मरूई , छतरपुरा महाराजपुर ,बगही, मकरमपुर, बड़ी डिलिया, सुंदेहरा , भतीजा दुधारी आदि प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी से लेकर अब तक लगभग दस हजार से ऊपर बैग वितरण का कार्य चौहान फाउंडेशन के माध्यम से हो चुका है। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र चौहान सेक्टर नंबर 4 बरहनी, हंसराज चौहान, बब्बू चौहान, अवधेश चौहान ,भगवान प्रधान जी, चंदन चौहान, मोहित चौहान ,गोपाल चौहान, श्रवण यादव व गुरु तुल्य अध्यापक व आंगनबाड़ी कार्यकत्री के सहयोग द्वारा निशुल्क बैग वितरण का कार्य हुआ
खबर यूपी के चंदौली जिले से हैं जिले में चौहान फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क बैग वितरण कर बहुत नेक व सराहनीयता पूर्ण कार्य किया जा रहा है इसमें चंदौली जिले के बरहक ब्लॉक के सेक्टर नंबर 4 के सभी आंगनबाड़ी से लेकर प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों में निशुल्क बैग वितरण किया गया।।
