@09454200340-धर्मेन्द्र कुमार गुप्ता😊ताजा खबर तुरंत पाने के लिए चैनल को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें।।
Chandauli😊😊खबर जनपद चंदौली के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौरी ग्राम सभा से है जहां 19 फरवरी की रात चोरों ने खड़ी ट्रैक्टर और ट्राली पर हाथ साफ कर लिया था।।
जिसकी सूचना ट्रैक्टर मालिक ने 20 फरवरी को कोतवाली पुलिस को दिया था कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर चोरी के fir दर्ज करते हुए ट्रैक्टर की खोजबीन में लग गई थी।।
जिस पर 24 घंटे के अंदर कोतवाली पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्राली को बरामद कर लिया साथ ही चोरी के घटना में संलिप्त दो चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया है व अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।।
